दोस्तों आप लोग ये तो सीख गए होंगे की ब्लॉग कैसे बनाते हैं क्योंकि हमने पिछली पोस्ट में इसके बारे में काफी विस्तार से बताया है तो अब तो कोई प्रॉब्लम नहीं रही आप ने अपना एक ब्लॉग बना लिया होगा और अब  आप अपने ब्लॉग की डिज़ाइन करने के लिए थीम (Theems) ढूंढ रहे होंगे जोकि एक दम फ्री हो और देखने में भी अच्छी लगे अगर आप html कोडिंग अच्छे से जानते हैं तो आप अपने आप भी एक बेहतरीन डिज़ाइन अपने ब्लॉग के लिए दे सकते हो और अगर आप html कोड नहीं जानते हूँ तो दोस्तों चलिए जानते  हैं की फ्री डिज़ाइन कैसे डाउनलोड करें और उसे अपने ब्लॉग पर कैसे अप्लाई करें -

How to Download free blogger template

तो दोस्तों ऐसी कई वेबसाइट हैं जिपर आपको फ्री में अच्छे अच्छे ब्लॉगर theems मिल जायेंगे दोस्तों जैसा की मैं भी अपने ब्लॉग पर (जिसे आप पढ़ रहे हैं) एक theems डाउनलोड करके ही अप्लाई किया है अगर आप इसी डिज़ाइन को अपने ब्लॉग पर लगाना चाहते हैं तो गूगल पर सर्च कीजिये "The  Funk Blogger Template" और सर्च रिजल्ट में आने वाली पहली वेबसाइट पर क्लिक कीजिये आपको इस डिज़ाइन को डाउनलोड करने का पेज ओपन हो जायेगा और आप वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।  इसके अलावा काफी डिज़ाइन आपको इसी वेबसाइट पर मिल जाएँगी आप को जो अच्छा लगे आप डाउनलोड कर लें।  इसके साथ निचे दिए गए वेबसाइट भी ओपन कीजिये आपको काफी अच्छी अच्छी (Theems) डिज़ाइन टेम्पलेट मिल जायेंगे -
1. https://gooyaabitemplates.com
2. https://colorlib.com
3. https://btemplates.com/
4. https://www.soratemplates.com
5. https://www.themexpose.com

तो दोस्तों आप इन वेबसाइट पर जाकर अच्छी सी थीम डाउनलोड कर लें।    

How To Apply Blogger template

तो दोस्तों आपने ऊपर बताये गए तरीको से एक अच्छा सा थीम डाउनलोड कर लिया होगा  ये दो तरीके हैं थीम अप्लाई करने के -
1.. अपने ब्लॉगर के theem ऑप्शन पर क्लिक कीजिये तो आपको खुलने वाली नई विंडो में बैकअप/रिस्टोर कर बटन दिखेगा इसकपर क्लिक करके आप जो थीम डाउनलोड की हैं उसको ज़िप फाइल बाहर निकल कर extract करके।  .xml फाइल को अपलोड कर दीजिये।
2..   थीम एक zip फाइल में होगा सबसे पहले इसे इस फाइल से बाहर कीजिये और फिर इसमें आपको एक। .XML फाइल दिखेगी आप इस फाइल पर राइट क्लिक कीजिये और open with में जाकर notpad पर क्लिक कर दीजिये आपकी फाइल नोटपैड में ओपन हो जाएगी 

अब आप CTRL +A बटन दबाकर पूरी फाइल सेलेक्ट कर  कॉपी कर लीजिये और  अब आप  ब्लॉगर में Theems   पर क्लिक कीजिये और Edit  Html में क्लिक कीजिये अब आप  इसमें लिखे हुए सभी कोड को डिलीट कर लीजिये  और जब ये बॉक्स खाली हो जाये तो कॉपी किये हुए कोड को पेस्ट कर दीजिये और फिर ऊपर साइड में दिए गए save theem  पर क्लिक कर दीजिये बस आपका ब्लॉग डिज़ाइन हो गया। 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको सही से समझाया हैं अगर आपके पास अभी भी कोई सवाल हैं तो आप निचे कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं हम जल्दी ही जबाब देंगे।  और जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।