Responsive Ad

ब्लॉग कैसे बनाएं - Blog kaise Banayein in Hindi - Full Hindi - How To Create a free Blog

दोस्तों ब्लॉग बनाकर आप अपनी जानकारी पोस्ट लिखकर लोगो तक शेयर कर सकते हो और अपना नाम कमा सकते हो इसके साथ ही पैसे कमाने का सबसे बड़ा तरीका ब्लॉग्गिंग ही है दोस्तों ब्लॉग से क्या क्या फायदे है और ब्लॉग क्या है हमने पिछली पोस्ट में बता दिया  है अगर आप ने अभी तक वह  पोस्ट नहीं पढ़ी है तो इस लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते है।  इस पोस्ट में मैं आपको ब्लॉग कैसे बनाते है ये बताने जा रहा हूँ  ब्लॉग बनाना बहुत ही सरल है और अगर आप ब्लॉगर से बनाना चाहते है तो फिर बहुत ही सरल है तो चलिए जान लेते है-

Blogger.com ब्लॉगर से ब्लॉग कैसे बनाएं -

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में एक ब्राउज़र ओपन कीजिये और सर्च कीजिये Blogger.com  इसके बाद आप इस साइट को ओपन करके अपनी जीमेल ID से लॉगिन कर लीजिये इसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस (SCREEN) दिखेगा -
blog kaise create karein
 इसके बाद आपको Create a New Blog पर Click करना है।
इसके बाद एक  Dailogue Box ओपन होगा इसमें आपको दिए गए चित्र की तरह अपने ब्लॉग के बारे  में लिखना होगा जैसे उसका अड्रेस और टाइटल ब्लॉग बनाने से पहले आप सोच लें आप को किस टॉपिक (Subject ) पर ब्लॉग बनाना है  फिर उसी के अनुसार आप उसका टाइटल लिखे।  अड्रेस बार में आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का अड्रेस रखना चाहते है वह लिखे।  (yoursitename.blogspot.com)कई बार ऐसा होता है की आपका लिखा हुआ ब्लॉग अड्रेस असेप्ट नहीं होता ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उस नाम से को वेबसाइट पहले से बना चुका होता है।  जब तक अड्रेस के सामने नीले रंग का सही का निशान नहीं आता  तब तक आप अड्रेस बदलते रहिये और सही निशान आ जाने पर आप निचे दी गई कोई ब्लॉग डिज़ाइन  थीम्स को चुन लीजिये  और Create Blog पर क्लिक कर दीजिये चित्र के अनुसार -
free blog kaise banayein
अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो गया  दोस्तों इसे देखने के लिए राईट साइड में View Blog पर क्लिक कीजिये और आप अपना ब्लॉग देख सकते है।
 दोस्तों आप अपने ब्लॉग को एक अच्छी थीम्स या या डिज़ाइन कर सकते है।  इसकी डिज़ाइन अगर आप coding जानते है तो और नहीं भी जानते है तो भी कर सकते हैं इसके लिए आपको थीम्स या डिज़ाइन डाउनलोड करनी है और अपने ब्लॉग पर apply करनी है तो ये कैसे करते है इसकी जानकारी हमने अगली पोस्ट में दी है आप वहां से पढ़ सकते हैं लिंक नीचे दिए गए है -

इसे भी पढ़ें - 

दोस्तों ये जानकारी कैसी लगी कमेंट मैं जरूर बताना।  अगर जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

1- अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी डिज़ाइन Theems फ्री मैं डाउनलोड करके कैसे Apply करें। 

Post a Comment

0 Comments