Responsive Ad

प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में अपना नाम कैसे देखें - PMAY Yojna -How to check online beneficiary status name awas yojana all state

क्या है ये योजना 

इस योजना के अंतर्गत गरीब और बिना घर वाले परिवारों को पात्रता के आधार पर फ्री में आवास दिए जाते हैं। ये योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के व्यक्तियों के लिए है।
ग्रामीण क्षेत्र वाली योजना को प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण - PMAY-G  का नाम दिया गया है, और शहरी क्षेत्र वाली आवास योजन को प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी - PMAY-U (Urban) का नाम दिया गया है। दोनों योजना की अलग अलग वेबसाइट हैं। पर इस पोस्ट में हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में ही बताएंगे।

ग्रामीण क्षेत्र की लिस्ट कैसे देखें -

पहले आपको ग्रामीण क्षेत्र की योजना PMAY -G के बारे में बताएँगे  जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर पर आप भारत के हर एक प्रदेश हर एक जिला और हर एक गांव में जो नाम स्वीकृत हुए हैं (मतलब किन - किन लोगो को इस साल आवास की सुविधा दी जाएगी )  और किन किन को इसकी सुविधा पिछले साल दी जा चुकी है उनकी लिस्ट देखी जा सकती है। चलिए जानते हैं कैसे -
सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की वेबसाइट iay.nic.in पर जाएं इसपर जाने के बाद आपको "रिपोर्ट लिंक" पर क्लिक करना है।
फिर आपको कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जिसमे आपको सबसे पहले वाले लिंक "High level physical progress report"  पर क्लिक करना है और फिर आपको कुछ इस तरह का फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरना है जिसमे सबसे पहले आपको वर्ष सेलेक्ट करना है जिस वर्ष का आप देखना चाहते हो फिर इसके बाद योजना का नाम जिमे आप प्रधान मंत्री आवास योजना सेलेक्ट कर लीजिये फिर  अपने प्रदेश का नाम सेलेक्ट कर के निचे वाले कॉलम में अपने जिले को सलेक्ट करके फिर अपने विकास खंड को सेलेक्ट करके अपने गांव को सेलेक्ट करना है कुछ इस तरह फोटो में देखिये -
 इतना करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।  बस आपके सामने आपके गांव की लिस्ट ओपन हो जाएगी  और आप ये पता लगा सकते है की आपका रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं। इससे अधिक जानकारी आप अपने विकास खंड (ब्लॉक स्तर) पर जाकर पता कर सकते हैं। 

Post a Comment

1 Comments