Responsive Ad

टॉप 5 (पांच ) फोटो एडिटिंग एप्प - Top best 5 android photo editing apps

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट के साथ  फिर से स्वागत है आपका 
दोस्तों आप लोग ये चाहते हैं हम फोटो में ज्यादा खूबसूरत दिखें और फिर क्या फोटो को एडिट करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर फोटो एडिटिंग फोटो  शाइनिंग एप्प सर्च करते हैं तो काफी सारे एप्प सर्च में आते हैं।  उनमे से हमको बेस्ट एप्प चुनने के लिए काफी सोचना पड़ता है।  क्योकि हमें पता नहीं होता की इनमे से कोन सा एप्प अच्छा रिजल्ट देगा और हम उनमे से कोई एक एप्प डाउनलोड कर लेते है और फिर उसके अंदर फोटो एडिटिंग करते हैं और हमें रिजल्ट सही नहीं मिलता जैसा हम चाहते हैं तो हम फिर से दूसरा एप्प और फिर तीसरा एप्प इन्टॉल करके प्रयोग करते हैं।  
तो दोस्तों आज मैं आप  सभी को टॉप 5 (पांच ) एंड्राइड मोबाइल फोटो एडिटिंग एप्प के नाम बताऊंगा जिससे क्या होगा आपको एक सही एप्प चुनने में परेशानी नहीं होगी और आप फोटो अच्छे तरीके से एडिट कर पाएंगे।
इसके साथ ही बार बार डाउनलोड करने से जो हमारा इंटरनेट डाटा खर्च होता था वो बच जायेगा और हमें अच्छा एप्प भी मिल जायेगा। 
तो दोस्तों ये है इन एप्प के नाम - 
1- Adobe Lightroom CC
2- Prisma
3- PicsArt
4- Snapseed
5-Photo Director Photo Editor

दोस्तों ये एप्प काफी पॉपुलर हैं और इनमे काफी अच्छे अच्छे इफ़ेक्ट हैं 
इन एप्प्स के अंदर एडिटिंग करने के लिए काफी अच्छे अच्छे टूल दिए गए हैं 
इन एप्प्स की मदद से आप काफी अच्छी एडिटिंग कर पाएंगे दोस्तों ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना।



Post a Comment

0 Comments