how to create studio voiceनमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे HelpTrickHindi ब्लॉग में
आज मैं आपको एक जरुरी टॉपिक के बारे में बताऊंगा, ये टॉपिक उनके लिए है जो लोग अपने नाम से गाना बनाना चाहते हैं, दोस्तों आजकल देखा तो होगा आपने की जो गाने रीमिक्स करते हैं वो गाना कहीं चलता है डी जे पर तो उसके अंदर किसने उसे रीमिक्स किया है उसका नाम सुनाई देता होगा, उस नाम को वौइस् टैग कहते हैं, कुछ लोगो के वौइस् टैग सही से नहीं बन पाते कियोंकि उन लोगो को उसे सही से बनाना नहीं आता, कुछ लोग जल्दबाजी में किसी सॉफ्टवेयर को भी खरीद लेते हैं, वैसे आप गूगल पर सर्च करोगे तो आपको बहुत सारे सॉफ्टवेयर और वेबसाइट मिल जाएँगी पर आज मैं आपको एक वेबसाइट से बिना सॉफ्टवेयर के आपको फ्री में वो भी लड़की की आवाज में डी जे वौइस् बनाना बताऊंगा,

How To Create Free DJ Voice Tag Female Voice

ऑनलाइन कैसे बनाएं -

तो दोस्तों इसके लिए आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्ट कीजिये फिर गूगल पर सर्च कीजिये "oddcast tts demo" फिर आपको साइट ओपन करनी है और फिर आपको "Enter Text" की जगह अपना नाम जो वौइस् टैग बनाना है उसे डालें हिंदी फॉण्ट में अगर हिंदी में टाइप नहीं कर पा रहे हैं तो गूगल ट्रांसलेट का भी प्रयोग कर सकते है फिर "Language" की जगह पर Hindi सेलेक्ट कर देना है और "voice" की जगह पर "Lekha" को सेलेक्ट कर देना है. इसके बाद "Say it" पर क्लिक करके वौइस् को सुने अगर कोई इफ़ेक्ट डालना है तो इफ़ेक्ट में जाकर सेलेक्ट कर सकते हैं..

How To Download DJ Voice Tag 

इसे डाउनलोड कैसे करें -

अब बात रही इस वौइस् को  डाउनलोड करने की यहाँ पर आपको कोई डाऊनलोड का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा तो एक काम करें अपने कंप्यूटर में इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर को इन्टॉल कर लें अगर ये भी न करें तो किसी स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर से रिकॉर्ड कर ले फिर उसे ऑडियो में चेंज कर लें..

Download With Software 

 जी हाँ आप अपने कंप्यूटर में टॉर्च नाम का ब्राउज़र डाउनलोड कीजिये और आप उसमे वौइस् टैग क्रिएट कीजिये जैसे मैं आपको बताया था इसमें क्रिएट करने के बाद आपको ऊपर लेफ्ट साइड में डाउनलोड नाम का बटन दिख जायेगा और आप डाउनलोड कर सकते हैं।

तो यही आज की हमारी पोस्ट आपके लिए हिंदी में उम्मीद है आप को पसंद आई होगी।  अगर पसंद आई हो तो कमेंट में जरूर बताना और अगर पोस्ट में कुछ समझ में नहीं आया हो तो भी कमेंट में जरूर बताये।  धन्यवाद !
How To Make DJ Voice Tag Female Voice without software, How To Create studio DJ Voice Tag Female Voice