youtube new update for monetizationदोस्तों हमारी इस पोस्ट के साथ इस ब्लॉग में आप का बहुत बहुत स्वागत है -

क्या है नई अपडेट -

दोस्तों आप सभी लोग जो नए यूटूबर है वो जिनका monetization अभी तक इनेबल नहीं हुआ है उनके लिए ये यूट्यूब ने कल 17 जनबरी 2018 को के बड़ी अपडेट दी है इससे पहले भी एक अपडेट मिली थी जो आप सभी जानते है की 10k व्यू पूरे होने पर चैंनल को रिव्यु किया जाना था पर कल की अपडेट कुछ अलग ही है-
इस अपडेट में लिखा है की आपके चैनल पर 10k व्यू के साथ   एक साल में वीडियो का watch time मतलब वीडियो को देखने का समय 4000 घंटे होना चाहिए और इसके साथ 1000 सब्सक्राइबर भी होने चाहिए तभी आपका चैनल रिव्यु होगा तो दोस्तों आप लोग काफी मेह्नत करते है 10k व्यू लाने के लिए दोस्तों घबराने से कुछ नहीं होता, आप मेहनत कीजिये और इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इसमें मैं आपको जल्दी से जल्दी 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइबर लाने के तरीके बताऊंगा आप  वीडियो बनाते रहिये

कंटेंट कैसा हो आपके चैनल पर

दोस्तों वीडियो का कंटेंट बिलकुल ओरिजिनल ही बनाये मतलब किसी दूसरे का कंटेंट न कट करें और किसी वीडियो के टैग कॉपी न करें अपना टैग अपनी वीडियो से रिलेटेड ही डालें, दोस्तों आपकी किसी वीडियो पर कॉपीराइट कर निशान आ रहा हो तो उस वीडियो को डिलीट कर दें।  चैनल पर वीडियो high defination मतलब एचडी क्वालिटी में डालें। अपने कंटेंट में ncs साउंड का अगर प्रयोग करते हैं तो उसका टाइटल और लिंक अपने वीडियो के डिस्कृप्शन में जरूर डालें।

 दोस्तों चैंनल तो आपका रिव्यु होगा बस आपको इंतज़ार करना पड़ेगा यूट्यूब का ये नई अपडेट अपने लोगो को थोड़ी परेशानी तो देगी पर कोई बात नहीं इससे यूट्यूब पर फेक कंटेंट वाले चैनल बंद हो जायेंगे इसलिए ये रूल स्टार्ट हुआ है आप लोग ध्यान से अपना कंटेंट बनाये -

दोस्तों यही थी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आयी होगी दोस्तो अगर इस पोस्ट में कुछ समाझ में नहीं आया हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं।