नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आपका  बहुत बहुत स्वागत है। 
तो दोस्तों आजकल लगभग सभी लोग एंड्राइड मोबाइल , स्मार्टफोन , और टेबलेट, का इस्तेमाल करते हैं।  तो आप लोग उनमे किसी काम को करने के लिए उसी काम का मोबाइल एप्प इनस्टॉल करते हैं और  इंसटाल करते समय उसकी परमीशन नहीं देखते की हम इसे अपने अपने मोबाइल में  क्या परमिशन दे रहे हैं।  क्यों की हम लोग जल्दी में होते हैं हमें पता सब कुछ होता है पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन ये बहुत जरुरी है की आप किसी अप्प को अपने फ़ोन में इन्टॉल करने से पहले एक बार उसकी परमिशन को जरूर देख लें। तो आज हम आप लोगो को एप्प को इनस्टॉल करते समय उसकी परमिशन कहाँ देखते हैं ये बताएँगे।
 तो दोस्तों सबसे पहले आप अपने गूगल प्ले स्टोर में जाएं जहाँ से आप इस एप्प को इस्टॉल करेंगे और किसी  एप्प को सर्च करके क्लिक करें जैसे की हमने सर्च किया टॉर्च का एप्प अब आप देखते हैं की स्क्रीन पर उसके डाउनलोड काउंट वाला ऑप्शन दिखाई देगा अब आप स्क्रीन को टच करके ऊपर की और खिसका कर निचे देख सकते हैं उसकी परमिशन डिटेल नाम से ऑप्शन होगा इसपर क्लिक करके आप इस एप्प की परमिशन देख सकते हैं।   इस पोस्ट की जानकारी कैसी लगी कमेंट करें।