how to use google image search
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी को मैं ऐसा ट्रिक बताऊंगा की आप कैसे पता कर सकते हैं की कोई भी फोटो जो आपने सोशल मीडिया से या कैसे भी देखा है वो सही है या उसे एडिट कर कर बनाया गया है

दोस्तों कई बार क्या होता है की कुछ लोग सोशल मीडिया पर या व्हाटएप्प पर अजीबोगरीब  फोटो भेजते रहते हैं और आप अगर चाहते हैं उस फोटो की असलियत देखना तो इस पोस्ट को जरूर पड़े कियोंकि गूगल का एक ऐसा भी फीचर है जिसमे आप उस फोटो की लोकेशन किस साइट से फोटो डाउनलोड किया है और वास्तव में वह फोटो कैसा है आपको बता सकता है।

कैसे पता करें रियल्टी -


दो दोस्तों सबसे पहले गूगल पर टाइप करें "गूगल इमेज सर्च टूल"  अब आप सर्च होने वाली साइट ओपन करें और सर्च बार में आपको एक कैमरा या फोटो का आइकॉन दिखेगा अब आप इस पर क्लिक करके अपलोड कर दे उस फोटो को जिसके बारे में आपको जानना है और कुछ ही मिनट में आपको उस फोटो से रिलेटेड कई फोटो दिखाई देंगे और उनमे से आप अपने वाले फोटो को ढूंढे और क्लिक करके आप उस साइट पर जा सकते हैं जिस साइट पर उस फोटो को अपलोड किया गया है।

और आप देख सकते हैं ये वही फोटो है या उसमे एडिटिंग की गई थी। 

तो दोस्तों यही थी आज की जानकारी जानकारी अगर पसंद आई हो तो कमेंट में जरूर बताएं और समझ में नहीं आई हो तो भी बताएं हम आपको दोबारा समझा  का प्रयास करेगे।